राजस्थान में नहीं थम रहा पेपर आउट का मामला! REET के बाद अब VDO, वॉट्सऐप से भेजी गई आंसर-की

By: Ankur Tue, 28 Dec 2021 7:38:00

राजस्थान में नहीं थम रहा पेपर आउट का मामला! REET के बाद अब VDO, वॉट्सऐप से भेजी गई आंसर-की

राजस्थान में पेपर आउट का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। REET के बाद अब VDO में भी पेपर आउट की बात सामने आ रही हैं। राजस्थान में REET परीक्षा का पेपर आउट होने का मामला सामने आया था जिसमें वॉट्सऐप से आंसर-की भेजी गई थी। ऐसा ही अब सिरोही में VDO (ग्राम विकास अधिकारी) भर्ती परीक्षा में हुआ जहां पवेलियन राजकीय बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल सहित कई सेंटरों पर आंसर-की वॉट्सऐप के माध्यम से भिजवा दी गई। अनादरा थानाधिकारी गीता सिंह ने बताया कि मंगलवार को पेपर आउट कराने वाले गिरोह के दो सदस्यों प्रवीण कुमार, प्रकाश गोदारा और एक महिला परीक्षार्थी इंदूबाला को गिरफ्तार किया गया। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पुलिस की चेकिंग में पकड़े गए ड्राइवर से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। यह भी सामने आया कि महिला अभ्यर्थी के पति से माफिया ने 15 लाख रुपए एडवांस लिए थे। ड्राइवर प्रवीण ने बताया कि राजू ईराम, प्रकाश गोदारा और अशोक उर्फ प्रकाश ने परीक्षा का पेपर आउट करवाने के लिए सोमवार रात मीरपुरा के पास एक ढाणी में रोका था। वहां इंदूबाला और अन्य अभ्यर्थियों को भी ठहराया गया था। रात को पेपर आउट नहीं करवा पाए। सोमवार सुबह अलग-अलग गाड़ियों से अभ्यर्थियों को सेंटर पर छोड़ा गया। इंदूबाला को राजकीय बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पवेलियन छोड़ा गया।

VDO की परीक्षा में नकल गिरोह की धरपकड़ के लिए एएसपी डॉ। देवेंद्र कुमार शर्मा, सिरोही डीएसपी पारस राम चौधरी ने टीमों का गठन किया था। पुलिस टीम ने नाकाबंदी कर रखी थी। एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि वाहनों को रोककर तलाशी ली जा रही थी। अनादरा थानाधिकारी गीता सिंह ने वेलागंरी गांव से आगे हाईवे पर काले रंग की स्कॉर्पियो को रोका। मौका पाकर ड्राइवर भाग गया। पीछा करके उसे पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम प्रवीण कुमार निवासी जालोर बताया। गाड़ी की तलाशी में इंदूबाला पुत्री राजेंद्र विश्नोई का VDO परीक्षा का एडमिट कार्ड की फोटोकॉपी मिली। थाने लाकर ड्राइवर प्रवीण से पूछताछ की।

पुलिस टीम राजकीय बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल पहुंची। सेंटर पर इंदूबाला पहली पारी में परीक्षा दे रही थी। उसे हिरासत में लिया गया। फिर पूछताछ शुरू हुई। पति लादूराम ने राजू ईराम, प्रकाश गोदारा और प्रकाश भेराणी से पेपर आउट करवाकर आंसर-की दिलवाने की बात की थी। प्री और मेन दोनों का पेपर आउट करवाने के बदले राजू ईराम को 15 लाख रुपए एडवांस दिए गए थे। रविवार की शाम पति ने मीरपुरा की ढाणी में छोड़ा था, वहां अन्य परीक्षार्थी भी ठहरे थे। पेपर आउट नहीं होने पर सभी परीक्षार्थियों को सुबह सेंटर पर छोड़ दिया। गिरोह के तीनों सदस्यों ने सेंटर पर ही आंसर-की भेजने का प्लान बनाया। आरोपियों ने सेंटर से पेपर आउट कर एक कागज पर आंसर-की लिखकर वॉट्सऐप पर इंदूबाला और अन्य अभ्यर्थियों को भेजा।

ये भी पढ़े :

# VIDEO: सोशल मीडिया पर वायरल हुई कुल्हड़ वाली मैगी, इस खास तरीके से की गई तैयार

# बंदर ने इस अनोखे अंदाज में की केले की चोरी, वीडियो देख हंसी रोक पाना होगा मुश्किल

# सारा ने मम्मी और पापा दोनों को रुला दिया, जानें-क्यों? रणवीर शौरी का बेटा कोरोना पॉजिटव, घूमने गए थे गोवा

# पहली बार सुसराल जा रहा था लड़का, पतंग के मांझे में फंसा गला, हुई मौत

# ट्रैक पर खड़ी थी गाय तभी आई ट्रेन, टक्कर के बाद जो हुआ कर देगा आपको हैरान!

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com